संवैधानिक स्थिति
भारतीय राजपत्र में 14 जुलाई 2006 को प्रकाशित निफ्ट अधिनियम 2006 संस्थान के संवैधानिक होने की गवाही देता है। इस धारा के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति निफ्ट के 'दर्शक' थे। यह धारा इस संस्थान को डिग्री तथा अन्य सम्मान देने का अधिकार प्रदान करती है। फैशन शिक्षा के क्षेत्र में निफ्ट ही अपनी डिग्री स्वयं प्रदान करने वाला प्रथम संस्थान है।
इस संस्थान द्वारा दी गयी डिग्री पूरे विश्व में मान्य है। संस्थान अपने छात्रों को दीक्षान्त समारोह में डिग्री प्रदान करता है ।