Skip to main content
A+ A A-

हस्तशिल्प समूह

वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय तथा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय के सक्रिय सहयोग से निफ्ट ने एक नए हस्तशिल्प समूह प्रयास कार्यक्रम को विकसित एवं क्रियान्वित किया, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में नवीन प्रयोगों तथा आविष्कारों को अवसर प्रदान करना था। इस प्रयास के द्वारा निफ्ट की पहुँच जमीनी स्तर के शिल्पियों तथा कारीगरों तक हुई। इनहस्तशिलपों में लगे शिल्पियों तथा कारीगरों को, ज्ञान के विस्तार तथा नागरिक बाज़ार में प्रदर्शन एवं डिज़ाइन के नवीन हस्तक्षेप तथा नए बाज़ारों के जुड़ाव से, बहुत अधिक लाभ होगा।

निफ्ट का शिल्प समूह प्रयास इस उद्देश्य के साथ बनाया गया था कि निफ्ट के छात्र शिल्प के प्रति संवदेनशील हों तथा क्षेत्रीय संवदेनशीलता, विभिन्नता, संसाधनों एवं पर्यावरण के प्रति उनमें गहरी दृष्टि विकसित हो सके। इस प्रयास द्वारा निफ्ट फैशन में शिल्प का समावेश करने की संवदेनशीलता लाने तथा शिल्प में फैशन के समावेश के विषय में बड़े तौर पर जागरूकता लाने में सफल हुआ है। यह शिल्प समूह प्रयास कार्यक्रम की परिकल्पना निफ्ट के छात्रों को प्रत्येक वर्ष भारत के अद्वितीय हथकरघा तथा हस्तशिल्प का सुव्यवस्थित, अनवरत, सामान्य प्रदर्शन से परिचित कराने के लिए की गई थी। इस अभूतपूर्व प्रयास के अंतर्गत निफ्ट के छात्र भारत के कारीगरों तथा बुनकरों के समूहों के साथ मिल कर काम करते हैं तथा निदान अध्ययन, डिज़ाइन हस्तक्षेप द्वारा नमूनों के विकास जैसी गतिविधियां करते हैं। कारीगरों तथा बुनकरों को भी निफ्ट में आमंत्रित किया जाता है ताकि वे आ कर जागरूकता कार्यशाला, प्रदर्शनी कार्यशाला, प्रदर्शनियों तथा हस्तशिल्प बाज़ारों में हिस्सा लें और शिल्प के विशेषज्ञों से बातचीत करने का अवसर प्राप्त कर सकें तथा शहरी बाजारों के उपभोक्ताओं को समझ कर अपने उत्पादों को उसके अनुसार उन्नत बना सकें।

डाउनलोड