वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक परियोजना स्वीकृत हुई जिसमें अनुसन्धान तथा उन्नति योजना के अंतर्गत भारतीय जनसंख्याकी शारीरिक माप के अनुसार भारतीय आकार तालिका को उन्नत बनाया गया ताकि सिले-सिलाये पोशाकों को बेहतर तरीके से बनाया जा सकें। “इंडिया साइज़ ” परियोजना की योजना 3डी शारीरिक स्कैनर द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से 18 से 65 वर्ष के 25000 (पच्चीस हज़ार लोगों) का माप लेने की है। यह अनुमान लगाया जाता है कि इस परियोजना के परिणामों से खुदरा व्यापार को बहुत अधिक फ़ायदा होगा ।