आईकेईए ने स्वरतान नामक डिज़ाइन संग्रह विकसित करने के लिए निफ्ट दिल्ली के साथ सहयोगिता की, यह संग्रह भारत से प्रेरित था तथा अगस्त 2016 में, विश्व भर के इका की दुकानों में प्रदर्शित किया गया। यह कार्यशाला इका के अधिकारियों द्वारा सुविख्यात स्वीडेन के डिज़ाइनर श्री मार्टिन बर्गस्ट्राम तथा निफ्ट दिल्ली के छात्रों की सहयोगिता से आयोजित की गयी।
इस कार्यशाला में स्वरतान के लिए डिज़ाइन विकसित करने के लिए निफ्ट, नई दिल्ली के 25 छात्रों को भी शामिल किया गया। यह सम्पूर्ण संग्रह भारत में ही निर्मित किया गया, तथा इसमें अनेक पारंपरिक तकनीकों तथा प्राकृतिक कपड़ो का उपयोग हुआ ।