राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई ने “सूचना एवं प्रसारण तकनीकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन”(एनएमईआईसीटी), एमएचआरडी,भारत सरकार के अंतर्गत फैशन तथा तकनीकी विषय पर ई-सामग्री/ एमओओसी विकसित करना आरंभ किया। एमओओसी कुछ ऑनलाइन पाठ्यक्रम हैं जो ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के एकीकृत मंच और पोर्टल “महत्वकांक्षी युवा मस्तिष्क के लिए प्रभावशाली शिक्षा के शिक्षण जाल”(एडब्ल्यूएवाईएएम), के अंतर्गत परिभाषित शिक्षाशास्त्र के अनुसार विकसित किए गए हैं तथा एमएचआरडी द्वारा आईसीटी का इस्तेमाल करते हैं। प्रथम चरण में 40 घंटो की अवधि वाले ऐसे 17 पाठ्यक्रम पूर्ण किये गए तथा एमएचआरडी की वेबसाइट पर डाले गए। दूसरे चरण में अन्य 17 “विशाल स्वतंत्र ऑनलाइन पाठ्यक्रम”(एमओओसी) निफ्ट चेन्नई में विकसित किये जा रहे हैं। उद्योग तथा अन्य विशेषज्ञों के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों के अधिकांशतः विषय विशेषज्ञ (एसएमई) निफ्ट के संबंधित विषयों में निपुण प्राध्यापक हैं।